शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज में नामंकन होने की अंतिम तिथि थी। लेकिन छात्रों ने धांधली का आरोप लगाते हुए नामांकन बंद कर दिया। छात्र नेता मनिष यादव ने ये आरोप लगाया कि मेरिट वाले छात्रो का नामंकन लेने की बजाये नामंकन कमिटी के कुछ प्रोफेसर के द्वारा एक खास जाती का नामंकन लिया जा रहा है। जिसे रोकने का प्रयास करने पर शिक्षक ने जान से मारने की धमकी भी दिया। फिर बाद में टाउन DSP ने पहुुँच कर मामला को शांत कराया फिर भी नामंकन प्रक्रिया पुुरा नही हो सका।