गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गॉव के कुछ लोग उस समय आक्रोशित हो गए जब शाम को काम करके लौट कर प्रभु अपने घर पर आराम कर रहा था। तभी छ: पुलिस पहुची और दौड़ाते हुए झरही नदी की तरफ ले गया। लेकिन पुलिस तुरन्त वापस चली गई लेकिन प्रभु का कोई पता नही चला लोगो को नदी मे डुबने का शक होने के आधार पर नदी मे खोज बीन शुरू हुई और सुबह से लोगो ने सडक जाम कर आगजनी और पुलिस पर पथराव किये शव की खोज के लिए एन डी आर एफ की टीम बुलाई गई लेकिन गॉव के लोगों ने ही शव को खोज कर शव को बाहर निकाला मौके पर हथुऑ एस डी एम मौके पर पहुच कर लोगो को मुआवजे की बात कर रहे थे।