गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में चोरी छीनताई जैसी घटना आम बात हो गई है। उचक्के दिनदहाड़े लोगों से पैसा छीन कर फरार हो जा रहे हैं। और पुलिस प्रशासन अंधेरे में तीर चलाते रहती है। ऐसे ही घटना भोरे के कैनारा बैंक में घाटी जब एक वृद्ध व्यक्ति पैसा जमा करने आए थे बताया जाता है कि रामाशंकर भगत ग्राम खेदुआ पुर पैसा जमा करने भोरे के कैनारा बैंक में ₹64000 लेकर आए थे। वहीं पर दो अज्ञात व्यक्ति बैठे हुए थे। उनसे रामाशंकर भगत ने पैसा जमा करने वाला फार्म भरवाए। फार्म भरने के बाद उन दो व्यक्तियों ने रमाशंकर भगत से कहा कि हम लोग रास्ता भटक रहे हैं। हमें बस स्टैंड के पास छोड़ दीजिए। वहां बस नहीं मिलने पर उन लोगों ने कहा की एक छोटी सी गाड़ी लगी हुई है उसी गाड़ी में रामाशंकर भगत को भी बहला-फुसलाकर बिठा लिया और बोला यह गाड़ी आपको वापस छोड़ देगी।
वृद्ध रमाशंकर भगत रास्ता बताने के नियत से उनके साथ गाड़ी में बैठ गए रास्ते में पता नहीं कौन सा दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया और ₹64000 निकालकर राजघाट पुल से पहले जिंद बाबा के मंदिर पर उतार कर चले गए। जब रमाशंकर भगत को होश आया तो उनके तो होश उड़ गए पॉकेट से ₹64000 गायब थे। वहीं पर एक अज्ञात व्यक्ति से रमाशंकर भगत ने पूछा यह जगह कौन सी है तो उसने बताया जिन बाबा का मंदिर है। और वहां से भोरे वापस आकर थाना में एक एप्लीकेशन दिया रमाशंकर भगत ने न्याय की गुहार लगाई।