सदर अस्पताल में गुरुवार को कोसियारगांव के वार्ड संख्यां 03 के रहने वाले नूर मोहम्मद अपने दो वर्षीय पुत्र मोहम्मद राहिल को इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक जितेंद्र प्रसाद ने उपचार करने के दौरान ही बच्चे की मौत होने की बात कही । चिकित्सक ने यह भी बताया बीमार बच्चे को अपने घर से सदर अस्पताल लाने में देरी करने की बात कही। जानकारी देते मृतक के पिता नूर मोहम्मद ने यह भी बताया की बीते रात में ही बच्चे को उल्टी दस्त हो रहा था।
जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर बच्चे की मौत का खबर सुनते ही नूर मोहम्मद की पत्नी जुबेदा खातून यानी बच्चे की मां रोते बिलखते हुए बताया मोहम्मद राहिल तीन बेटे में सबसे छोटा था जो इतना जल्दी हम सब को छोड़ कर चल देल कै हो। इधर परिजनों में भी बच्चे के मौत का मातम पसरा था। अचानक बच्चे के मौत का खबर गांव में मिलते ही पूरे गांव सदमा में डूब गया। परिजनों ने रोते बिलखते बच्चे की मां को ढांढस बंधाया।