हिलसा में एक निजी मकान में लगी सीसीटीवी कैमरा नही दिखाने पर महिला के साथ पुलिस ने मारपीट किया है। घटना हिलसा शहर के पटेल नगर की है। बिक्की रजक की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस और गाड़ी मालिक बिक्की रात में आया और सीसीटीवी से फुटेज पेन ड्राइव में लेने लगा। तभी घर की महिला रिंकू देवी ने कहा कि आप पेन ड्राइव में फुटेज ले रहे हैं। इसका रिस्क लेना होगा। तब पुलिस पदाधिकारी ने रिस्क लेने से इंकार कर दिया कहा कि एफआईआर दर्ज होगा, उसके बाद आएंगे। पुनः गुरुवार की दोपहर में थाना प्रभारी प्रेमराज चौहान दल-बल के साथ गए और फुटेज लेने की बात कहते हुए मकान मालिक के पुत्र आलोक कुमार को धमकाने लगे।
इसी पर जब महिला बोली तो साथ में रही महिला सिपाही ने बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाने लाकर लोहे की रड से पिटाई कर दिया। वहीं थाना प्रभारी पर भद्दी भद्दी गालियां दते हुए काफी धक्का मुक्की भी मार से महिला गंभीर से जख्मी हो गयी है। जिसके लिए निजी अस्पताल हिलसा अनुमंडलीय चल रही हैं।