खबर चन्दौली जनपद के मुगलसराय से है पीड़ित के अनुसार एक सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने अपने निजी स्थान पर एक महिला का ऑपरेशन किया ऑपरेशन के पश्चात जब महिला की स्थिती खराब होने लगी तो चिकित्सक के द्वारा मरीज को वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उक्त मरीज की जान चली गयी। मामला मुगलसराय क्षेत्र के नई बस्ती के समीप स्थित शुभकामना मैटर्निटी एवम नर्सिंग होम से जुड़ा है। जहां पीड़ित अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपनी पत्नीको डिलीवरी हेतु उक्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। सब कुछ सामान्य चल रहा था। इस दौरान डिलेवरी के लिये चिकित्सक आपरेशन के लिये बोला तो महिला का पति आपरेशन कराने के लिये तैयार हो गया। आपरेशन से महिला ने एक बच्ची का जन्म हुआ। उसके हॉस्पिटल के अंदर में ही चिकित्सको की देख रेख में महिला का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने लगा तभी महिला के पति को उक्त मामले की जानकारी हॉस्पिटल में उपस्थित चिकित्सको ने दी आनन फानन चिकित्सको ने महिला की स्थिती पर काबू पाने की प्रयास किये परन्तु महिला की स्थिती और नाजुक होता देख चिकित्सकों वाराणसी रेफर कर दिया।
वाराणसी ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा ज्ञात हुआ कि उक्त महिला की ऐसी हालत पूर्व में चिकित्सक की लापरवाही के कारण हुई है। पीड़ित न्याय पाने व दोषी को सजा दिलाने हेतु दर दर भटक रहा है। न्याय की आस लिए जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो उनके द्वारा जांचोपरांत न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। पीड़ित को कब न्याय मिलता है।