MADHEPURA:आज जन अधिकार पार्टी कार्यालय मधेपुरा में एक बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं ने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी एवम प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह को बधाई एवम धन्यवाद दिया जिन्होंने लगातार पाँचवी बार मधेपुरा जिला से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ०अशोक यादव, प्रदेश महासचिव अखिलेश प्रसाद यादव व नूतन सिंह एवम मधेपुरा जिला अध्यक्ष पद के रूप में प्रो० मोहन मंडल को बनाया गया।
सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी लगातार इनलोगों के मार्गदर्शन में दिन व दिन आगे बढ़ रही है और हर-गांव हर गाली तक हमलोगो के कार्यकर्ताओं ने हर समय हर किसी की मदद करते रहते हैं ।जाप के वरिष्ट नेता रामकुमार यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चाहे बलात्कार का मुद्दा हो -बाढ़ का मुद्दा हो-चमकी बुखार का मुद्दा हो हर चीज में जाप मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही है ओर बहुत जल्द बिहार के सभी वार्ड तक हमलोगों को अपना कार्यकर्ता बनाना है हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हैं ।
बधाई देने वालों में :-
अजिर बिहारी ,युवा जिला अध्यक्ष अनिल अनल, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष बी०के ०आर्यन, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार,रामचंद्र मंडल, सुरेंद्र यादव ,मुकेश यादवमो०आलुद्दीन, मो०गयासुद्दीन, देवराज, प्रेमसागर खुश खुश, सीताराम यादव,विमल किशोरगौतमउर्फललटूयादव,उमेश कुमार यादव, सुधीर कुमार सिंह, मो०सक्कम, साहेब सिंह यादव, अशोक यादव, प्रवीण कुमार पप्पू,, संतोष कुमार सरदार, मो०कलाम, दीपक यादव, राजा यादव, विकाश कुमार, मनीष मानस, सिंटू यादव, नवीन जी, पुष्कर, पुष्प्सिन्धु, मुकेश कुमार, अजिर बिहारी ,रंजीत कुमार, नितीश निराला, विजय कुमार, रविन्द्र यादव, अखिलेश कुमार मंडल, अजय कुमार,रामचंद्र यदुवंशी,
, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, राजा यदुवंशी, कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष संदीप कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा आदि सभी ने बधाई दी।।।।