मधुबनी जिला के बेनिपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ गावं की घटना हैं। सभी बच्चे 10 से 12 वर्ष के हैं। गावं के दुर्गा मंदिर स्थित पोखर मे बच्चे स्नान करने गए जिसके बाद पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चले गए जबतक किसी कों पता चलता तब तक बच्चे की डूबने के कारण दम घुटने से मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना फैलते ही बच्चे के घरों मे जहां कोहराम मच गया। आसपास के क्षेत्रो मे लोगों मे काफी शोक व्याप्त हो गया।
मृतक की पहचान सुमित कुमार दास पिता संतोष दास प्रवीण कुमार दास पिता अरुण कुमार दास कन्हैया कुमार दास पिता वसंत कुमार दास के रूप मे की गई हैं। डूबे बच्चे कों निकाल कर PHC लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कों अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया। घटना के बाद से DSP पुष्कर कुमार थाना पुलिस के साथ पहुंच लोगों को ढांढस बंधा रहे हैं। DSP पुष्कर कुमार ने मृत के परिवार को सरकारी सहाय ता दिए जाए ने की बात कही।