स्थानीय सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में संचालित नि:शुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने सी०टेट० जून 2019 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। डॉक्टर मुश्ताक़ अहमद के अनुसार इस परीक्षा में कॉलेज में चलने वाले नि:शुल्क कोचिंग की 60 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुई थी उनमें 42 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। डॉक्टर अहमद ने कहा कि इस परीक्षा में पूरे बिहार का परिणाम 5% एवं राष्ट्रीय स्तर पर 15% है जबकि सी०एम० कॉलेज के 60 में से 42 उत्तीर्ण हुए हैं जो 70% है । यह दर्शाता है कि यहां के छात्रों को सुविधा दी जाए तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर सकते हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना के सौजन्य से यह केंद्र अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क चलाया जाता है। इसमें छात्रों को पुस्तकें एवं पाठ्य सामग्री भी नि:शुल्क दी जाती है। नोडल एजेंसी मौलाना मजहरुउल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना को बनाया गया है । प्रसन्नता की बात यह है कि विगत वर्ष भी 22 छात्रों ने सफलता पाई थी। लेकिन इस वर्ष का परिणाम विगत वर्ष से भी उत्साहवर्धक है। इसमें एक ही पंचायत तारालाही के 5 छात्र इरशाद आलम, अल्ताफ रजा, मोहम्मद एजाज, फैज अकरम, और अमीस रजा ने सफलता पाई है। प्रधानाचार्य डॉ ० अहमद ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।