राजनगर थाना क्षेत्र के भटसिमर पंचायत के पुर्व मुखिया व राजिस्टरी कार्यालय परिसर में कातिब का कार्य रहे सत्य नारायण यादव की जमीनी विवाद में गोलीमार कर हत्या करने के मामले का मधुबनी पुलिस ने उदभेदन कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजि प्रेस कान्फ्रेंस में SP डाo सत्य प्रकाश ने देते हुए बताया कि हत्या की साजिष जेल में बन्द अपराधी रोहित यादव ने रचाइ थी। हत्या करने में तीन से चार अपराधी शामिल है।
सदर SDPO कामिनि बाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हत्या के मामले की जांच लगातार करते हुए हत्या करने वाले अहम अपराधी गौसनगर निवासी मोo अफजल को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि पिछले 26 जुलाई की सुबह लगभग 9 बजे के आसपास सत्य नारायण यादव बाईक से मधुबनी आ रहे थे कि रास्ते में परसा के पास बाईक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर क़तल कर दिया गया था। जिसको लेकर मृतक सत्य नारायण यादव के भाई दिलीप कुमार यादव द्वारा राजनगर थाना में कांड संख्या-207/19 दर्ज किया गया था।उसके बाद पुलिस हथयारे की तलाश में लग गई और आज कामयाबी भी मिली l