गोपालगंज के भोरे प्रखण्ड परिसर मे 500 से ज्यादा नियोजित शिक्षको ने समान काम समान वेतन के लिए धरना प्रदर्शन किया। नियोजित शिक्षको का कहना है कि सरकार हम लोगो के साथ दोहरी चाल चल रही है। सुप्रिम कोर्ट के फैसले को भी गलत ठहराया कहा कि जब होम गार्ड के समान काम समान वेतन दिया जायेगा तो उसी राज्य मे दोहरी पॉलिसी क्यो अपनाइ जा रही है।
यह सुप्रीम कोर्ट के सोचना चाहिए था। सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम जिला मुख्यालय उस के बाद 5 सितम्बर को पटना गॉधी मैदान में काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन करेगे
और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे नितीश और बीजेपी सरकार को मुह की खानी पडेगी।