Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • लोकसभा में एन एम सी बिल पारित होने को लेकर चिकित्सकों ने लगाया काला बिल्ला
अररिया बिहार

लोकसभा में एन एम सी बिल पारित होने को लेकर चिकित्सकों ने लगाया काला बिल्ला

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सकों ने लोकसभा में एन एम सी बिल पारित होने पर नाराजगी जताते हुए काला बिल्ला लगा कर विरोध किया। बिल पूंजीपतियों को देखते हुए उनके पक्ष में बनाया गया है। डॉक्टर अभय कुमार ने कही उन्हों ने यह भी कहा इंडियन मेडिकल एसोसिएसन चिकित्सकों के माध्यम से लोकसभा में एन एम सी बिल का पारित होने पर देश भर में सम्पूर्ण चिकित्सकों ने विरोध जताया है। अररिया के चिकित्सकों ने भी आपातकालीन सेवा को छोड़ कर अन्य सभी सेवा को पूरी तरह से बंद रखा। आइ एम ए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मोइज के अगुवाई में निर्णय लिया गया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी निर्णय में साथ हैं। और नैतिक रूप से समर्थन देते हैं। डॉक्टरों ने पूर्ण क्लीनिक न बन्द करते हुए काला पट्टी लगाए और क्लीनिक में आये हुए मरीजों को भी ऐसी जानकारी देकर उन्हें भी काला बिल्ला लगया।

इंडियन मेडिकल के कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉक्टर अभय कुम ने यह भी कहा यह बिल पूंजीपतियों के लिए बनाया गया है। इस मे गरीबों लाचारों का अब कोई गुजारा नही है। यह बिल बड़े लोगों के बनाया गया है यह बिल लागू होने पर छोटे डॉक्टर प्रेक्टिस से वंचित रहेंगे ओर आयुर्वेदिक एवं अन्य डॉक्टर लोग अंग्रेजी दावा लोखते रहेंगे। मरीज को इलाज कराने में खर्च भी काफी बढ़ेगी गरीब लाचार रोगी डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाएंगे और झोला छाप चिकित्सक तक ही सीमित रहेंगे। देश का हालात का आलम तो यह होगा कि गांव देहातों में रोग का संक्रमण बढ़ेगा महामारी का रूप धारण करेगा मोके पर दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

जाप जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर मधेपुरा SP का अर्थी जुलूस निकाला

Mukesh

आईओसी के नियमों को ताक पर रख मिलावटी तेल और सुविधा विहिन पेट्रोल पंप का हुआ खुलासा

Binay Kumar

अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम थानाध्यक्ष पर सिंघम का चला डंडा

Binay Kumar

Leave a Comment

0Shares
0