भोरे थाना क्षेत्र के खजूरहा स्थित भाकपमाले कार्यालय से धारा 370 धारा 35 ए के हटने पर प्रतिवाद मार्च निकला जो वायरलेस मोड़ होते हुए भोरे चार मोहनी पर सभा में तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए भोरे प्रखंड सचिव सुभाष पटेल एवं अन्य नेताओं ने कहा की कश्मीर में धारा 370 लागू था। इसलिए वहां बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद सकते थे जहां पहले से धारा 370 नहीं है उन राज्यों में मुख्यतः हिमाचल प्रदेश, मणिपुर सिक्किम, मेघालय, नागालैंड यहां तक कि कर्नाटक में भी सरकार के बिना आदेश लिए हुए कोई भी व्यक्ति जमीन का खरीद बिक्री नहीं कर सकता है, यहां तो धारा 370 लागू नहीं है।
नागालैंड में जाने पर वीजा लेकर जाना पड़ता है। क्या एक देश में दो कानून नहीं हुआ। मोदी सरकार नें कश्मीर में धारा 370 धारा 35 ए को खत्म करके भारत के संघीय ढांचे पर हमला किया है। इसे देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, वही नेताओं ने यह भी कहा कि कोल्ड स्टोरेज मालिक रामाश्रय सिंह के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। इस सवाल को लेकर 20 अगस्त 2019 को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें हजारों जनता भाग लेगी। सभा में उपस्थित भाकपमाले के वरिष्ठ नेता का० लाल बहादुर सिंह, जितेंद्र पासवान, विजयीपुर प्रखंड सचिव राजेश यादव, गोबिंद शर्मा इत्यादि काफी संख्या में लोग शामिल रहे।