Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • साक्षरता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परिषद अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
बिहार समस्तीपुर

साक्षरता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परिषद अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

समस्तीपुर जिले के जितवारपुर निजामत पंचायत के कन्हैया चौक के पास रामदेव राय के आवास पर नवविहान सेवा सोसायटी तथा रीता स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिला साक्षरता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। इस कार्यक्रम में लगभग 95 नव साक्षर महिलाओं के बीच साक्षरता प्रमाण-पत्र वितरित किया गया और इनको साक्षर बनाने में सहयोग करने वालो के 01 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। संचालन साहित्यकार राजकुमार राय उर्फ राजेश ने किया।

स्वागत सम्बोधन उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंदेश्वर राय ने किया। इस कार्यक्रम के मौके पर डॉ० शंकर यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, मुखिया शालिनी देवी, पूर्व प्रमुख मेरुना देवी, अवकाशप्राप्त बैंक अधिकारी चंदेश्वर राय, साहित्यकार रामाश्रय राय उर्फ राकेश, समाजसेवी जगदीश राय, रामस्वार्थ राय, प्रोफेसर दिनेश्वर यादव, अजय कुमार , सुधीर कुमार, रामप्रीत दास, मिथिलेश राय, सतीश यादव, ब्रजेश यादव, गायत्री कुमारी, नंदन यादव, कुंदन यादव, अरविंद राय, रणधीर कुमार, निरंजन कुमार, रामाशीष राय, राजकुमार चौधरी, मंजय कुमार, अशोक राय, यादव, सतीश यादव, उपाध्यक्ष अट्टा यादव, कुन्दन यादव, नंदन यादव, चंदन यादव, रंजीत कुमार रम्भू, रामविनोद पासवान , प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय सहित करीब 400 से अधिक स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

जनअधिकार छात्र परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान गोपी बने महेशुआ पंचायत अध्यक्ष

Mukesh

राजद जदयू छोड़ जाप में शामिल हो रहे लोग लोकसभा चुनाव में एकतरफा हो सकता है चुनाव पप्पू यादव के पक्ष में मतददाता

Mukesh

खतुआहा गांव निवासी तीन वर्षीय मासूम की हुई ट्रैक्टर से कुचल कर मौत

Binay Kumar

Leave a Comment

0Shares
0