शहर के एक आवासीय होटल में मंगलवार को देर शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर मोइज ने किया सचिव डॉक्टर सुदर्शन झा आई एम ए ने कहा केंद्र सरकार के माध्यम से पारित इन एम सी बिल बिल्कुल मेडिकल साइंस के विरोध में है। इसको लेकर आठ अगस्त को सम्पूर्ण भारत मे सरकारी व निजी क्लीनिक एंव अस्पताल बन्द रहेंगे। जिसका आई एम ए अररिया भी समर्थन करते हुए बन्द रखेंगे। कोषाध्यक्ष डॉक्टर अभय कुमार सह मीडिया प्रभारी ने कहा ने इसे सफल बनाने हेतु सभी डॉक्टरों से संपर्क साधा और आठ अगस्त को क्लीनिक व अस्पताल बन्द करने की बात कही है ।