जनता दल यू प्रदेश मीडिया सेल के तत्वाधान में जमुई कचहरी चौक स्थित स्व अभय सिंह स्मिर्ति प्रतिमा स्थल के पास जनता दल यूनाइटेड जमुई जिला इकाई के द्वारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया सेल के जिला संयोजक ललन कुमार दास ने किया। इस मौके पर जदयू पार्टी के जमुई जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने बताया कि बिहार के विकास तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े सरकार की योजनाओं में गति प्रदान करने के लिए प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने के लिए इस पार्टी से जुड़कर प्रदेशवासी और जिलेवशियों के हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें इसलिए अधिक से अधिक लोग जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण करें।
सदस्यता अभियान के तहत जिला स्तर पर अभी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।इसके बाद अनुमंडल प्रखंड तथा पंचायत से लेकर बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा। सदस्यता अभियान कार्यक्रम के अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री दामोदर रावत, प्रदेश महासचिव इंजीनियर शंभू शरण, जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राकेश पासवान जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, महादलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अरुण कुमार भारती, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत,ठाकुर नवीन सिंह, करुणा देवी, जदयू युवा जिलाध्यक्ष पवन सिंह रावत,गोल्डन कुमार अंबेडकर, मोहम्मद जमील अहमद, सुनील बिंद सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।