(नालंदा):- चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव में मंगलवार के दिन दहाड़े एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक की पहचान मुसाढ़ी गांव निवासी प्रभु पासवान (30) पुत्र सोनू कुमार मंगलवार के दिन करीब 1 बजे अपने घर से बल्ब खंधा कीओर निकला था।तभी अपराधियों ने मौके पर पहुंचे सोनू कुमार को सर में गोली मार दी। इससे सोनू की मौत मौके पर हो गई।घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने बताया कि घटना का कारण प्रेम प्रसंग है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।अपराधियो खिलाफ थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।