सहरसा:-पतरघट में नेहरू युवा केन्द्र सहरसा के तरफ़ से पतरघट प्रखण्ड में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजन किया गया है। आज पतरघट प्रखण्ड के पामा पंचायत के खोताही वार्ड नो 13 में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत लोगो को शपथ दिलाया गया कि कूड़ा करकट नही फेलायेंगे, साफ सुथरा रहेंगे /रखेंगे, और अधिक से अधिक लोगो तक स्वच्छता की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में नव युवा कमिटी वरसिंघा के अध्यक्ष वालेश्वर कुमार के अध्यक्षता में किया गया ,जिसमे मुख्यरूप से अविनाश कुमार, हिम्मत कुमार(Ex .NYV) मिथलेश कुमार सहित सभी ग्रामीण उपस्थित थे ।