Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • पतरघट: महिला पर बच्चा चोरी का आरोप गलत साबित हुआ
Latest क्राइम बिहार राज्य सहरसा होम

पतरघट: महिला पर बच्चा चोरी का आरोप गलत साबित हुआ

सहरसा:पतरघट मुकेश कुमार @ पतरघट: बच्चा चोरी आरोप गलत साबित हुआ
पतरघट पुलिस ने सौरबाजार पुलिस की सूचना पर गायब 5 बच्चों को विशनपुर नया नगर मुशहरी वार्ड 6 एवं पतरघट महंथ मुशहरी से बुधवार को बरामद किया था । ओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि सौरबाजार थाना अध्यक्ष द्रवेश कुमार द्वारा सूचना मिली कि सौरबाजार के कांप लक्ष्मीनिया वार्ड 4 की महिला मसोमात ममता देवी ने अपने 5 बच्चों को पतरघट की महिला चम्पाप्रिया सादा पति स्व.नारायण किशोर किंकर के मिलीभगत से छिपा कर गायब करने का आरोप लगाया था । ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में सअनि हरिशंकर चौधरी, सौरबाजार से अनि मनोज शर्मा, सअनि सरयुग राम सहित महिला पुलिस बल के साथ सूरज कुमार 6 वर्ष, मिथुन कुमार 4 वर्ष, आशिष 2 वर्ष, एक गोद का बच्चा को विशनपुर नया नगर मुशहरी वार्ड 6 स्थित परमेश्वरी सादा के मचाना पर सोये स्थिति मेंं और मंहथ मुशहरी पतरघट चम्पा प्रिया सादा के नेयहर से पारो कुमारी 8 वर्ष को बरामद किया था, लेकिन जांच में पता चला कि ममता देवी की मौत कुछ महीने पहले बिजली के करेंट से हो गया था। ममता देवी के पति के मौत होने पर आपदा कोष से रुपया मिलने वाला है। ममता देवी भैसुर उपेंद्र यादव के बीच बार बार झगड़ा होता था उस दिन भी ममता देवी और बच्चों को मारपीट किया था उसी से तंग आकर ममता देवी अपनी नैहर चली गयी थी ममता देवी व चंपा प्रिया नैयहर जमहरा बस्ती है ममता देवी जमहरा बस्ती अपने बीमार बच्चों को लेकर गया था वही चम्पा प्रिया ने ममता देवी का मदद इलाज कराने में किया था । वही ममता देवी के भैसुर ने बताया कि अपने परिवार के विवाद में गुस्से से ममता देवी ने बताया था कि हम अपना बच्चा को बेच लिये है इसी कारण पुलिस को सूचना दिए थे। उपेंद्र यादव ने बताया कि ममता देवी निर्दोष हैं । सौर बाजार थाना प्रभारी दरवेश कुमार यादव व पतरघट ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद ने कहा बरामद पांचों बच्चे का चाचा कांप लक्ष्मीनिया निवासी उपेन्द्र यादव को सौप दिया है और चम्पा देवी निर्दोष है ।चम्पा देवी ममता देवी और उसके बच्चों का इलाज कराने में मदद किया था । चम्पा देवी पर लगे आरोप गलत साबित हुआ है।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

जहानाबाद SP ने 12 थानेदारों को किया लाइन अटैच

Mukesh

सड़क का विधिवत हुआ उद्धघाटन

Binay Kumar

35 दिन में दाखिल खारिज नहीं हुआ तो कर्मचारीयों पर होगी कार्रवाई

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0