अररिया: समाहरणालय अररिया में शुक्रवार को पदाधिकारी श्री बैद्मनाथ यादव की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर सभी थाना अध्यक्ष ,अंचलाधिकारी तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा भवन में आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से थाना स्तर पर भूमि विवाद के निराकरण, मध निषेध ,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन ,लोक शिकायत निवारण का अनुपालन, पशु क्रूरता निवारण ,थाना भवन हेतु भूमि उपलब्धता, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन हेतु लंबित मामले, शस्त्र अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण को मुक्त करना, सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण से मुक्त कराना, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गहन समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त विषय से संबंधित सभी मामलों का अनुपालन एवं निष्पादन समय करना सुनिश्चित करें ।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर बेहतर ढंग से कार्य करना सुनिश्चित करें ।बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, गोपनीय प्रभारी ,अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज,डीसीएलआर अररिया फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज तथा संबंधित पदाधिकारीगण द्वारा भाग लिया गया।