सहरसा:सत्तरकटैया:
घटिया निर्माण कार्य को देख यूथ फ्रेंड्स ऑफ पब्लिक के अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चल रहे कार्य को रोक संवेदक के खिलाफ घंटों आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि नाली निर्माण में सबसे घटिया किस्म की ईंट व लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है साथ ही कार्य योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।
वही अध्यक्ष अमित ने कहा कि नाली निर्माण कार्य में सबसे घटिया किस्म की ईंट,घटिया किस्म की सीमेंट एवं लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है। वही काम कर रहे मजदूर ने बताया कि संवेदक का कहना है कि आठ कंटर बालू में एक कंटर सीमेंट मिलाना है, लेकिन हम लोग सात एक का मसाला दे कर निर्माण कार्य कर रहे है। लेकिन ग्रामीण इस काम से संतुष्ट नहीं हैं।
वहीं यूथ फ्रेंड्स ऑफ पब्लिक के अध्यक्ष अमित यादव कहते है कि सरकार जो योजना पब्लिक तक भेजना चाहता है वो सही तरीके से जमीनी स्तर पर पहुंच सके लेकिन यहां के जमीनी हकीकत कुछ और ही बयाँ करता है। इसलये हमलोग प्रसाशन से अनुरोध करते है कि जमीनी हकीकत की जांच कर उचित कार्यवाही करे ।