सहरसा: पतरघट :पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के पस्तपार से शुक्रवार की संध्या में पस्तपार पुलिस शिविर प्रभाड़ी धर्मवीर कुमार साथी ने गुप्त सूचना पर पस्तपार बाजार से देशी शराब विक्रेता गुरु प्रसाद को डेढ़ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
इस कार्यवाही से पुलिस शिविर क्षेत्र में शराब व्यवसायी और शराबी में हड़कंप मचा हुआ है।
धर्मवीर कुमार साथी ने कहा कि शराब माफिया के लिये लगातार क्षेत्र में कार्यवाही जारी रखेंगे।
previous post