मधेपुरा/कुमारखंड:मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा चौक के समीप ट्रक ने टेम्पू को मारी टक्कर जिसमे दो व्यक्ति की मौके पर मौत टेम्पू चालक सुनिल यादव छर्रापट्टी निवासी हैं। वही दूसरा मृतक अजय पासवान कुमारखंड थाना का चौकीदार बताया जाता है । वही मौके पर कुमारखंड पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजन को सूचना दे दिया है।
रिपोर्ट : निज संवाददाता:- मो०रमजान