पटना:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में अपराधियों को ‘ठोक दो’ नीति का नारा दिया। मुख्यमंत्री के नारे के साथ यूपी पुलिस खुले हाथ से अपराधियों से लेकर आम लोगों के एनकाउंटर करने में लगी हुई है। इस समय झांसी फर्जी एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस कठघरे में है। यूपी पुलिस ने झांसी में 28 वर्षीय पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर कर दिया है।
कथित पुष्पेंद्र हत्याकांड को लेकर बिहार के नेता और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि, “झांसी में योगी आदित्यनाथ ने बहुत गलत और जबरदस्ती एनकाउंटर करवाया है। योगी आदित्यनाथ को इसका जवाब देना पड़ेगा। मासूम और बेगुनाहों का एनकाउंटर योगी और मोदी को महंगा पड़ेगा।”