बनारस – गोवर्धन पुजा के अवसर पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बनारस आएंगे.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुर्व सांसद पप्पू यादव के करीबी आनन्द रंजन ने बताया की जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष पप्पू यादव जी दिल्ली से बनारस एयरपोर्ट करीब 3 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे कार्यक्रम स्थल खिडखिया राजघाट पहुंचेंगे. जंहा गोवर्धन पुजा समिति के तरफ से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करने के बाद बिहार के लिए रवाना होंगे. पप्पू यादव के आगमन को लेकर उनके समर्थकों ने सभी तैयारियां पुरी कर ली है.
बिहार में सबसे लोकप्रिय नेता हैं पप्पू यादव
पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में बारिस के कारण हुए भयंकर जल-जमाव में लोगों की मदद करने को लेकर बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं. इन दिनों अपनी खुद की बनायी हुई जन अधिकार पार्टी को बिहार में मजबूत बनानें के लिए निरन्तर प्रयास में लगे हुए हैं. बिहार में हो रही विभिन्न घटनाओं के विरोध को लेकर सड़क पर पर प्रदर्शन कर मुख्य विपक्ष होने का रोल भी अदा करते रहते हैं.