ठाकुरगंज संवाददाता : ज़की अनवर
ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के क़ुर्लिकोट गांव में आज
रॉयल पब्लिक स्कूल का उदघाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल प्रोफेसर हसन अनवर , फैयाज फलाही के डिईरेक्टर कौसर आलम, मास्टर सद्दाम,पूर्व विधायक ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि किशनगंज जिला को शिकक्षित बनाने के लिए मैं लगातार प्रयास करता हूं। इसी कड़ी में हर प्रखंड के पंचायत में एक स्कूल विकसित होना चाहिए । शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए निजी स्कूल के तर्ज पर रॉयल पब्लिक स्कूल को विकसित किया जा रहा है। रॉयल पब्लिक स्कूल के डिईरेक्टर ने कहा कि रॉयल पब्लिक स्कूल में सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति होगी वहीं बेहतर पुस्तकालय, पयेजल की व्यवस्था, स्कूलों की तरह हर सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिजीए शिक्षा ही आदमी को एक दिन महान व्यक्ति बनाते। मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।