मधेपुरा : जन अधिकार छात्र परिषद और NSUI के छात्र प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं के मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए कुलपति अवध किशोर राय से मिलकर सात सूत्री माँगपत्र सौंपा जो निम्नलिखित है:-
1:-विभिन महाविद्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गी कर्मचारियों की कमी दूर की जाय!
2:-विश्वविद्यालय में एकल विंडो की व्यवस्था कराया जाय!
3:-विश्वविद्यालय के नए कैम्पस में पुलिस चौकी एवं कैंटीन की व्यवस्था कराई जाय!
4:-विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गर्ल्स छात्रावास चालू करवाया जाय!
5:-नया कैंपस में बॉयज छात्रावास चालू करवाया जाय!
6:-नया कैंपस में बैंक शाखा खोला जाय!
7:-पी०जी० एवं पेट आवेदन शुल्क में लिया गया अधिक राशि अभी तक छात्रों को वापस नहीं किया गया है!इसे जल्द से जल्द वापस किया जाय!
विभिन्न मांगो को गम्भीरता से कुलपति महोदय ने पढ़कर जल्द सभी मांगों का निवारण करने का आश्वासन दिया!
मौके पर उपस्थित छात्र जाप विविअध्यक्ष अमन कुमार रितेश,प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव,छात्र जाप जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु, छात्र नेता पिन्टू यादव,नीरज यादव,अभिनाश बिट्टू,सामन्त यादव,नबाब अमित .
previous post