मधेपुरा /सिंहेश्वर :सिंघेश्वर के पोस्ट ऑफिस रोड मैं खुला एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र.
आरबीओ कार्यालय के एफआईंबीसी मैनेजर ने किया उद्घाटन.
सिहेश्वर के पोस्ट ऑफिस रोड में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन आरबीओ कार्यालय के एफआईबीसी मैनेजर प्रणव कुमार मिश्रा ने किया | उन्होंने कहा कि एसबीआई आज भी भारत की एक विश्वस्तरीय बैंकिंग संस्थान है जो ग्राहकों कि हर उम्मीद पर खरा उतरने का काम करती है
उन्होंने कहा कि हम लोग मुफ्त शाखा में बढ़ते भीर एवं लोग की शुगमता के लिए यह केंद्र
खोला जा रहा है सीएसपी संचालक सुभाष कुमार ने कहा कि हम लोग का प्रयास होगा कि ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करें वही हम लोग पारदर्शिता का भी ख्याल रखेंगे ताकि ग्राहक को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए ।
मौके पर वेदा बाग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार ,जन अधिकार छात्र परिषद के वरिष्ठ छात्र नेता पिंटू यादव,राहुल रौशन,संतोष कुमार आनंद,फूल बाबु,कोशल यादव,भिभाष कुमार इत्यादि मौजूद थे ।