मधेपुरा : आज जन अधिकार पार्टी कार्यलय मधेपुरा में जनअधिकार युवा परिषद नगर अध्यक्ष युवा रंजन उर्फ नवीन ने नगर कमिटी के विस्तार किया जिसमे दीपक रस्तोगी को नगर उपाध्यक्ष, अमरदीप उर्फ मंगल को नगर महासचिव,पुष्पसिन्धु कुमार को नगर सचिव,रविन्द्र कुमार को वार्ड 16 अध्यक्ष और रानू राजकुमार को वार्ड नम्बर 17 का अध्यक्ष मनोनीत किया।मौके पर युवाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष गौरव गोपी ने सभी नये पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि हमे आशा और उम्मीद है कि सभी नव नियुक्त पद की गारिमा को ध्यान में रखते हुए, पार्टी और हमसबों के नेता पूर्व सांसद आदरणीय पप्पू यादवजी को मजबूती प्रदान करेंगें।बधाई देने वालों में देवाशीष पासवान,रामचन्द्र यदुवंशी, नीतीश यादव,छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टु,विविअध्यक्ष अमन कुमार रितेश,नगरध्यक्ष सामन्त यादव,अजय यादव,सिंटू यादव,सुशांत कुमार,संजीत आर्य मौजूद थे।