*
सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर शादे निशाने*
संवाददाता ठाकुरगंज ज़की अनवर
ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत ठाकुरगंज ग़ांधी मैदान में मधेपुरा के पूर्व सांसद जाप के मुखिया राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एनआरसी सीएए एनपीआर के खिलाफ ठाकुरगंज गांधी मैदान में किया सभा को संबोधित सभा को संबोधित करते हुए राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जम के निशाने साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम एवं मानव श्रंखला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि श्रंखला करना होना नीतीश तू इस मुल्क को बचाने के लिए करो इस मुल्क नफरत को रोकने के लिए करो बेरोजगारी के लिए करो रोजगार देने के लिए करो एजुकेशन के लिए करो। उन्होंने कहा कि मैं देश के विपक्ष से जानना चाहता हूं संविधान और लोकतंत्र उत्तर प्रदेश में और दिल्ली में समाप्त हो गया जेएनयू जामिया बच्चे चिल्ला रहे हैं डर और भय के वातावरण में जी रहे हैं गुंडे उसे मार रहे हैं अंबेडकर नेहरू गांधी के एक्टलोजी को समाप्त करने में लगे हैं और तुम हरियाली पैदा कर रहे हो वहीं उन्होंने कहा कि बेटी का बलात्कार हो रहा है पटना में और तुम हरियाली बना रहे हो।वहीं नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला के बारे उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार का मानव श्रंखला का पूरा प्रदेश विरोध करेगा बाई काट करेगा मैं इसकी घोषणा करता हूं.