मधेपुरा : आज भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्थित केंद्रिय पुस्तकालय में NSUI और JACP ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाया ।
उपस्थित छात्रनेताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया ।
JACP के विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । वो केवल भारत ही नही बल्कि विश्व के युवाओं के प्रेरणाश्रोत है । उन्होंने मानवता , सेवा , प्रेम और बंधुता का संदेश दिए । उनके जीवन की हर घटना और उनके द्वारा कहे गए एक-एक शब्द बहुत ही मूल्यवान है और यह भारत के युवाओं के लिये बहुत ही प्रेरणादायक है । NSUI ज़िलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद रूढ़िवादी भारतीय धार्मिक और सामाजिक व्यवस्था को चुनौती देकर शिकागों धर्म सम्मेलन में ऐतिहाशिक भाषण दिए । उन्होंने भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई । उन्होंने धर्म को सेवा, प्रेम, सत्य और बंधुता से परिभाषित किये । आज के दौर में जब कि भारत मे धर्म और मंदिर-मस्जिद के नाम पर साम्प्रदायिकता फैलाई जा रही है देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद को जरूर पढ़ना चाहिय । स्वामी विवेकानद ने कहा कि अगर आप ईश्वर की सेवा करना चाहते है तो आप गरीबो, बीमारों और असहायों की सेवा करे । उन्होंने युवाओं के लिये महत्वपूर्ण संदेश दिए जिसमे उन्होंने कहा कि उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको । JACP के नगर अध्यक्ष सामंत यादव और निगम कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश के युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत है उन्होंने युवाओं से कहा कि उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको । स्वामी विवेकानंद सेवा को ही धर्म कहा है । उन्होंने विश्व को एक परिवार और वैश्विक बंधुता का विचार दिए । JAP नगर अध्यक्ष युवा रंजन , ओंकारनाथ श्रीवास्तव, अभी चौहान, शुशील कुमार, निशांत निगम, नीरज यादव, ललटू कुमार, विकाश कुमार, रितेश कुमार, पिंटू किंग, यादव रॉक मिथुन ।