संवाददाता:ज़की अनवर किशनगंज
किशनगंज/ठाकुरगंज: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के साथ साथ ग्रामिण इलाके में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है 71वी गणतंत्र दिवस। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों के अलावा प्राइवेट संस्थानों में भी राष्ट्र ध्वज को फहराकर दी गई सलामी। गांधी मैदान में विधायक नौशाद आलम ने मौजूद लोगों को किया संबोधन। इससे पहले किशनगंज जिले में पूरे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों के अलावा प्राइवेट संस्थानों में भी राष्ट्र ध्वज को फहराकर सलामी दी गई। 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किशनगंज जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने झंडोतोलन किया किशनगंज में शहीद अशफाकउल्लाह खान स्टेडियम में बिहार सरकार के आपदा मंत्री लश्मेश्वर राय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने राष्ट्रगान गाया। उसके उपरांत परेड में सधे कदम और देशभक्ति के जोश से लबरेज जवानों ने तिरंगे को सलामी दी बिहार सरकार के मंत्री द्वारा किये गए जिले के विकास कार्यो से लोगों को अवगत कराया।शहीद अशफाकुल्लाह स्टेडियम खगड़ा में डीएम और एसपी ने परेड की सलामी ली।समारोह में सशस्त्र सीमा बल , BMP बिहार पुलिस NCC स्काउट और गाइड के कैडेट्स ने भाग लिया। सभी विभागों की निकली झांकिया।ठाकुरगंज प्रखण्ड मुख्यालय में लोकतंत्र के महापर्व का जश्न, बीडीओ, अंचलाधिकारी और प्रखण्ड प्रमुख ने किया झंडोत्तोलन, मैक्सिमा कंप्यूटर सेंटर एवं नगर पंचायत ठाकुरगंज कार्यालय में नप अध्यक्ष ने दी झंडे को सलामी वही सुबह बाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज प्लस टू हाई स्कूल ठाकुरगंज बालिका उच्च विद्यालय हसन कोचिंग सेंटर ठाकुरगंज प्रोफेसर हसन अनवर ने झंडे को सलामी दिया आदर्श थाना ठाकुरगंज में थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने झंडे को दी सलामी कुर्ली कोर्ट थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने झंडे को दी सलामी गलगलिया थाना अध्यक्ष तरुण कुमार ने झंडे को सलामी दिए । वही पीकू पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया तो वही ताराचंद धानुका अकैडमी के बच्चों के द्वारा खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी स्कूली बच्चों ने भाग लिया बहादुरगंज के गुआबाड़ी पंचायत में मुखिया ने किया झंडातोलन, कार्यपालक सहायक सहित ग्रामीणों ने दिया झंडे को दी सलामी। दिघलबैंक के माध्यमिक स्कूल हरूवाडंगा और प्राइमरी स्कूल जनता में झंडातोलन, छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने झंडे को दी सलामी।बहादुरगंज थाना परिसर में लोकतंत्र के महापर्व का जश्न, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने किया झंडोत्तोलन, पौआखाली सबस्टेशन और जिला परिषद भवन डाकबंगला चौक में झंडातोलन, स्थानीय लोग और जनप्रतिनिध ने मिलकर मनाया जश्न।पौआखाली थाना परिसर में लोकतंत्र के महापर्व का जश्न, थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने किया झंडोत्तोलन, किया ।