ठाकुरगंज संवाददाता ज़की अनवर
ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत खारूदह पंचयात में मीम ऑफिस का फीता काटकर जिला महासचिव हाफिज महबूब ने किया मीम ऑफिस का उद्घघाटन मुख्य रूप से उपस्थित दिगलबैंक की महिला अध्य्क्ष पम्मी बेगम जिला माह सचिव हाफिज़ महबूब जिला परबक्ता संतोष कुमार युबा नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ,सारिक आलम ,प्रखंड सेक्रेटरी डॉ अब्दुल रज्जाक मौजूद रहे पंचयात मैं ऑफिस खुलने पर मिम कार्यकर्ताओं मैं खुसी का माहोल देखने को मिला इसी दौरान हाफिज महबूब ने कहा की पंचयात में ऑफिस खुलने से कार्यकर्ताओं को काम करने की होगी आसानी यह ऑफिस आम जनताओं का हैं वह अपनी परेशानी या कोई दिक्कत इस ऑफिस के कार्यकर्ता से आप लोग साझा कर सकते हैं।
ताकि मिम कार्यकर्ता आपलोगों की मदद कर सके। हाफिज महबूब ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके ।