ठाकुरगंज : संवाददाता ज़की अनवर
किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के अंतगर्त भतगांव पंचयात के नेंगराडूबा गांव के मदरसा में आज एसएसबी 41वीं बटालियन के जबानों द्वारा मदरसा नूरुल हुदा नेंगराडूबा सहित इसके आस-पास सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर मौजूद एस आई विकास हलदर ने मदरसा के बच्चो एवं बच्चियां को बताया कि अपने मदरसा के साथ-साथ अपने घर परिवेश को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैं तथा इसी लक्ष्य को लेकर एसएसबी इसी क्रम में 41वीं बटालियन के जवानों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस गांव के आदमी को भी जागरूक किया । जिससे स्थानीय लोग सफाई के प्रति जागरूक हो सकें तथा इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। 41वी बटालियन के मेजर अमजीद ने बताया कि स्वच्छता के साथ हमें प्लास्टिक के इस्तेमाल से भी परहेज करनी चाहिए, जिससे हम अपने परिवेश को दूषित होने से रोक सकें। सफाई अभियान के तहत मदरसा परिसर और बाहरी क्षेत्रों में साफ सफाई कर कचरे को एक गड्ढे में डाल दिया गया। सफाई अभियान में दर्जनों की संख्या में एसएसबी के जवान के साथ ही साथ मदरसा के शिक्षक मोहम्मद सद्दाम आलम,ग़ालिब अशरफी एवं स्थनीय लोग भी मौजूद रहे।