मधेपुरा : मुकेश कुमार
आईसीपीआर के अध्यक्ष के प्रति आभार
बीएनएमयू में पहली बार 20-22 मार्च दर्शन परिषद्, बिहार का 42 वाँ वार्षिक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आईसीपीआर) द्वारा प्रायोजित है। इसके लिए आईसीपीआर से दो लाख रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। इसके लिए आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने आईसीपीआर के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध दार्शनिक प्रोफेसर डाॅ. रमेशचन्द्र सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
डाॅ. शेखर ने पटना जाकर डाॅ. सिन्हा से उनके आवास पर मुलाकात की। डाॅ. शेखर ने डाॅ. सिन्हा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और अधिवेशन में गरिमामयी उपस्थित हेतु विधिवत आमंत्रण देकर उनकी सहमति प्राप्त की।
मालूम हो कि डाॅ. सिन्हा के कार्याकाल में बीएनएमयू, मधेपुरा को कई कार्यक्रमों के लिए अनुदान प्राप्त हुआ है। आईसीपीआर के अनुदान से ही अगस्त 2019 में भारतीय दार्शनिक दिवस का आयोजन किया गया था। आगे मार्च में विश्व दर्शन दिवस का भी आयोजन होना है। साथ ही ‘राष्ट्रवाद : कल, आज और कल’ विषयक एक राष्ट्रीय सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा।