मधेपुरा : मुकेश कुमार –
संविधान विरोधी सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज भीम आर्मी के द्वारा बुलाई गई भारत बंद को समर्थन देने के जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर मधेपुरा के बस स्टैंड चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे ही पूर्ण रूपेण चक्का जाम कर,वही बैठ कर नारेबाजी की।मौके पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ने कहा कि आरएसएस के इशारे पर भाजपा देश के एनआरसी और सीएए जैसे देश तोड़ने वाले कानून लागू किया जा रहा है। देश के बहुसंख्यक आवादी के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। युवा परिषद के प्रिंस गौतम ने कहा कि इस काला कानून के खिलाफ देश मे आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी लड़ाई है। जब तक सरकार इसे वापिस नही लेती तब ये लड़ाई जारी रहेगी। छात्र प्रभारी जितेंद्र यादव और युवा रंजन ने कहा कि ये आरएसएस के लोग मनुस्मृति के हिमायती है और आज देश मे उसे लागू करने आमदा है। मौके पर नूतन सिंह,रविन्द्र सिंह,देवाशीष पासवान,सीताराम यादव,विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश,जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु,नगर अध्यक्ष सामन्त यादव,शैलेन्द्र कुमार,राजू कुमार मन्नू,अजित कुमार,विवेक यादव,पिन्टू कुमार,रौशन अलखोफ,सलाम अलखोफ,गुलजार,अभिनाश बिट्टू, मो सद्दाम,आशीष कुमार,राजकुमार,कौशल कुमार,पुष्कर यादव,पुष्पसिन्धु, सिंटू,इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।