पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिताजी की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण पूर्णिया के मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती हैं और उनके बीमार होने की बात सुनकर पप्पू यादव के समर्थक हाल चाल जानने मैक्स 7 अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जनअधिकार पार्टी (लो०) महिला प्रदेश महासचिव पूर्व मधेपुरा महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती नूतन सिंह अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं दूसरी ओर डाक्टरों का कहना है कि पूर्व सांसद के पिता की स्थिति में पहले से काफी सुधार हुआ है और एकाध दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पूर्व सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद रंजीत रंजन द्वारा लगातार डाक्टरों से बात की जा रही है। इस मौके पर जाप प्रवक्ता राजेश यादव, जाप जिलाध्यक्ष मो० इसराइल आजाद जी समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।