पूर्णिया :जन अधिकार पार्टी (लो०) द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया जन अधिकार पार्टी पूर्णियाँ जिला अध्यक्ष इस्राइल आजाद जी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया जन अधिकार पाटीॅ युवा परिषद् प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के आह्वान पर पुरे बिहार में जिला के सभी पाटीॅ कार्यालय के समक्ष शाम में मशाल जुलूस निकाला गया ।
वहीं पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन,पूर्णियाँ में जाप प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि बिहार सरकार छात्रो का रुम रेट और कोचिंग फीस माफ किया जाए ,लॉक डाउन अवधि तक बिजली बिल माफ किया जाए नीजी स्कूलों में लॉक डाउन अवधि तक स्कूलों का फीस माफ करे, छोटे व्यापारियों से छोटे व्यापारियों की स्थिति देनिये सरकार करे उसपर विचार, श्रमिक मजदूरों को रोजगार दो, किसानों का कर्ज माफ करें सरकार, लगातार बिहार में हत्या, लुट बलात्कार पर लगे रोक प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा जिस तरह से मकान मालिक द्वारा छात्रों से जबरन मांग जा रहे रुम रेट्स उसपर लगे रोक ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक अध्यक्ष डब्लू खान , युवा परिषद उपाध्यक्ष अनिल राय, छात्र अध्यक्ष सुमित यादव, समीउल्लाह गोपाल सिंह, अरसद आलम, नीतेश गुप्ता अभिषेक यादव, छात्र संघ अध्यक्ष करण कुमार, अभिषेक आनन्द, रवि झा, नीतीश सिंह, रविश, आशिष यादव, रवि चौधरी, अम्बर आलम के अलावा और भी कई लोग मौजूद थे।