पूर्णिया : पूणियाँ जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चाँदपुर भंगहा पंचायत के मिरचाईबाड़ी चौक पर जन अधिकार पाटीं (लो0) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उफॅ पप्पू यादव जी के दिशा निर्देश पर मशाल जुलूस निकाला गया।
जन अधिकार पाटीं (लो0) चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक अकेला ने कहा कि यह मशाल उस तानाशाह सरकार के खिलाफ एक प्रतीक और एक विरोध है जिसने अपने मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों, छात्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। इस विरोध को हम गाँव-गाँव तक पहुचाएंगे!
मौके पर जन अधिकार पाटीं (लो0) प्रदेश सचिव शालीग्राम रिषीदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, विक्रम राज, प्रभाष यादव, रौशन यादव, नीतीश कुमार, शुशांत कुमार, सोनू यादव, मुकेश यादव, उमाशंकर रजक, पंकज यादव, विवेक कुमार, बबलु यादव सहित दजनों जाप नेता उपस्थित थे।
किसानों का बिजली बिल माफ करने के माँग को लेकर आज मशाल जुलूस निकाला गया।