मधेपुरा : सालो विलम्ब चल रहे बीएनएमयु सत्र अब केरोना महामारी के चलते अब और लेट,इसलिए बिना परीक्षा का किया जाए प्रमोट एवं 10 अन्य मांगो को लेकर आज जन आधिकार छात्र परिषद के शीर्ष नेताओं ने प्रभारी कुलपति ज्ञानजंय द्विवेदी को मांग पत्र सौपा।विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश और जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के अगुवाई मे 11सूत्री मांग पत्र सौपा,मांगे निम्न है।
1. कोरोना महामारी के चलते पूरा सिलेबस तीन माह पीछे चला गया है ऊपर से पहले से ही सत्र सालों विलम्ब चल रहे हैं इसलिए बिना परीक्षा न पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू ढंग से चालू करवाया जाए।
3.बी.एन एम यू में जबसे UMIS पोर्टल आया है तब से ही विवादों में रहा है । अन्य विश्वविद्यालय के अनुपात में नामंकन के ऑनलाइन के नाम पर अधिक शुल्क लिया जाता है और नामांकन के मेरिट लिस्ट में भी कई बार धांधली का आरोप लगा है इसलिए इस पोर्टल को बन्द कर ।कोई बेकल्पिक व्यवस्था कराई जाय । और नोडल ऑफिसर को पद से हटा के उसके कॉलेज स्थांतरित किया जाय।
4. विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द एकल विंडो की व्यवस्था कराए जाय।
5. विश्वविद्यालय नये एवं पुराने कैम्पस में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाय।
6. विश्वविद्यालय के नए कैम्पस में कैंटीन, साईकिल स्टैंड एव पुलिश चौकी की व्यवस्था कराई जाय।
7.विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेज में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की घोर कमी है इसलिए सभी कॉलेज में कमर्चारियों की कमी दूर किया जाय ।
8.संगीत ,पत्रकारिता एवं फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई की शुरुआत करने की पहल की जाए।
9.रिजल्ट आने के बाद छात्रों का बहुत ही ज्यादा रिजल्ट पेंडिंग हो जाता है इसलिए सभी छात्रों के हित के लिए पेंडिंग का कोई स्थायी समाधान किया जाय ।
10.PAT 2020 का एंट्रेंस एग्जाम जल्द से जल्द आयोजित किया जाय ।
11. स्नातकोत्तर प्रथम एंव चतुर्थ समेस्टर का फॉर्म भरने का तिथि जल्द से जल्द दिया जाय।
12. विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित गर्ल्स छात्रावास को जल्द से जल्द चालू करवाया जाए।
13. विश्वविद्यालय को नेक से मान्यता दिलाने के लिए ठोश पहल किया जाय । मौके पे जन अधिकार छात्र परिसद नगर अध्यक्ष समाजसेवी सामंत यादव ,छात्र नेता निगम राज, मनीष प्रेम,रंजीत कुमार ,अविनाश कुमार बिट्टू, जिला महासचिव अजय सिंह यादव ।