पतरघट: सुभाष राम –
सहरसा जिले के पतरघट प्रखण्ड मुख्यालय के सामने वाली मेन रोड वर्षा होने से नरकमय बना हुआ है । यह हाल सिर्फ बरसात के समय ही नही सालों भर रहते हैं। ये सड़क 5 सालों से यही हाल में है । इसके लिये कई बार जिला पदाधिकारी एव स्थानीय लोगों ने विधायक को लिखित शिकायत किया गया है लेकिन प्रशासन चेन की नींद सो रही है प्रशासन एव जनप्रतिनिधि । प्रखण्ड कार्यलय के कर्मियों एव थाना मुख्यालय में थोड़ी सी बरसात में पानी जमा जाता है और लोगो को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। वही रोड पर जमे पानी मे कई बार टैम्पो पलटी मारे हैं और लोग हताहत होते हैं।
सहरसा जिला पतरघट प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच 107 पर काफी पानी जमा होने के कारण यातायात में भारी परेशानी आम पब्लिक को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
यह एनएच 107 सोनबरसा राज से विराट पुर भाया मंगवार होते हुए पतरघट से मधेपुरा का यह मुख्य मार्ग है ।
तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कई वर्षों से प्रखंड मुख्यालय के सामने थोड़ा सा भी बारिश होने के कारण से यातायात में काफी परेशानी बढ़ जाती है।
आम पब्लिक को कठिनाई का सामना करना पड़ता है
कई बार इस पर पब्लिक के द्वारा आंदोलन किया गया इस पर कोई विधायक सांसद मंत्री इस पर ध्यान नहीं दीया बहुत सारे नेता यहां पर आए लेकिन सभी आश्वासन देकर के चले गए.
लेकिन कोई नहीं बना पाया आप लोग तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं जो किस तरह यातायात में काफी परेशानी हो रहा है आम पब्लिक कठिनाई का सामना कर रहा है.
यहां पर पतरघट प्रखंड मुख्यालय भी ध्यान नहीं दिया जबकि वहां प्रखंड मुख्यालय भी है पुलिस ओपी भी है. पतरघट ब्लॉक के सभी प्रशासन को चाहिए इस पर संज्ञान ले और वह डीएम से मांग करें थोड़ा सा भी बारिश होने मुख्यालय के अंदर तक भी पानी जमा रहता है लेकिन फिर भी प्रखंड मुख्यालय में कोई पदाधिकारी का नींद नहीं खुल रहा है जो उन सबको चाहिए पदाधिकारी को डीएम से बात करें इसका मरम्मत करवाया जाए ।