सुभाष राम : पतरघट /सहरसा
किशुनगंज मुख्य सड़क से मधेपुरा जानेवाली NH106 पंचायत भवन पस्तपार चौंक सखुआ के समीप एंबुलेंस BR01PF1065 , के टकर से एक बच्चे की मौत दूसरे बच्चे को भी मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया इलाज जारी हैं। यह सभी बच्चे अपने ननिहाल जलेया बस्ती वार्ड नं 02,अपने नाना के यहां आए थे। दूसरे बचे का भी स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। जलेया में नाना का नाम बेचैन पोदर पिता भरत पोदार मृतक का नाम है बाबुल कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पिता का नाम नित्यानंद पोदार ग्राम+ पोस्ट नाधी प्रखंड -त्रिवेणीगंज जिला सुपौल का रहने वाला है। सूचना मिलने पर पस्तपार शिविर प्रभारी प्रमोद झा एवं लाला कुमार एवं पूरे तमाम पुलिस कर्मी एवं तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पस्तपार पंचायत के मुखिया मोहमद मुकेश जी एवं सरपंच अमरेन्द्र जी सनोज कुमार पप्पू कुमार उपमुखिया संतोष कुमार यादव