सुभाष राम / पतरघट
पतरघट ओपी क्षेत्र के पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी के रूप में परशुराम दास ने पदभार ग्रहण कर लिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसना हैं। इसके साथ ही आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि तमाम पुराने अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा और उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों तथा उचक्कों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि नियमित गश्त मेरी प्राथमिकता में शामिल हैं। इसके साथ ही गश्त को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग रहेगा। जगह जगह चौक चौराहे पर पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर लाला कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।