Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • जनअधिकार पार्टी की पतरघट प्रखण्ड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
Latest बिहार राज्य राष्ट्रीय सहरसा होम

जनअधिकार पार्टी की पतरघट प्रखण्ड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

सुभाष राम / पतरघट : आज पतरघट प्रखण्ड के पस्तपार बाजार में जनअधिकार पार्टी (लो०) के प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ० शालिग्राम यादव के नेतृत्व एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक मूल रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी किस तरह से मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेगी इस को लेकर खास विचार और विमर्श किया गया। संगठन मजबूती को लेकर ज्यादा चर्चा हुई क्योंकि पार्टी की रीढ़ उसका कार्यकर्ता ही होता हैं । इस लिये बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सदस्यता अभियान को अब चालू करना चाहिए और अधिक से अधिक साथियों को पार्टी से जोड़ा जाए ताकि पार्टी बूथ स्तर तक मजबूत हो। पतरघट प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ० शालिग्राम यादव ने पतरघट प्रखंड के वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर किया और यहा के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार के लिए जल्द आवश्यक कदम उठाने की बात किये। वही बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व जीप सदस्य इंद्रभूषण सिंह इंदु ने कहा कि आये दिन पतरघट प्रखण्ड के क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर काफी खराब है जिससे क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटना बढ़ रही है इसको लेकर सरकार पर नाराजगी जाहिर की । वही जिला प्रधान महासचिव श्यामल किशोर सिंह पथिक ने कहा कि बाढ़ को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि पूरे जिले के साथ साथ पतरघट प्रखण्ड को बाढ़ ग्रस्त प्रखण्ड को घोषित करने की मांग किया । वही जाप छात्र प्रदेश महासचिव मिथुन यादव ने कहा कि पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर बल देने को बात रखी इस मौके पर बैठक में जाप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार , छात्र नेता पिंटू यादव, हेमेंद्र नारायण सिंह, शालिग्राम यादव, दिलीप यादव,रवि यदुवंशी, सुनील कुमार, सिंटू कुमार, श्यामल किशोर सिंह पथिक , इंद्रभूषण सिंह, मिथुन यादव, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार यादव, दिलखुश कुमार, सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

पप्पू यादव के खिलाफ बदले की भावना से झूठा मुकदमा की कार्रवाई को रोके -एजाज अहमद

Mukesh

जाप छात्र ने पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को बंद करवाया

Mukesh

सोनवर्षा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0