मुकेश कुमार / मधेपुरा –
आज जनअधिकार युवा परिषद के युवा रंजन नवीन एव अमन कुमार रितेश ने मधेपुरा नगर परिषद के विभिन्न समस्याओं एव
मधेपुरा नगर परिषद के नगरपालिका पदाधिकारी गलत रवैया को लेकर मधेपुरा नगर परिषद के सभी 26 वार्ड के विभिन्न समस्याओं को लेकर मधेपुरा अनुमंडल पदाधिकारी को माँग पत्र सौपा । सौपें गए मांग पत्र में
(1) मधेपुरा नगर परिषद सभी के 26 वार्ड में जीविका एवं वार्ड पार्षद के द्वारा राशन कार्ड प्रत्येक वार्ड में 600 सो से 700 सो आवेदन लिया गया है लेकिन आज तक एक भी राशन कार्ड किसी भी वार्ड में वितरण नहीं किया गया जो अविलंब वितरण किया जाना चाहिए
(2)बिहार सरकार के आदेश अनुसार हर चिन्हित गरीबों परिवार को 1000 रुपेया मिलना चाहिए था वह भी वार्ड पार्षद के एवं जीविका के द्वारा मधेपुरा नगर परिषद के सभी 26 वार्ड में बैंक खाता का फोटो कापी लिया गया है लेकिन आज तक एक भी गरीब परिवार को करोना वायरस के महामारी के कारण हुए लॉक डाउन सहायता मिलता जो आज तक नहीं मिला अविलंब वैसे व्यक्ति एवं परिवार को कोरोना सहायता राशि देने की मांग किया ।
(3)मधेपुरा नगर परिषद सभी 26 वार्ड में लगभग करोना वायरस संक्रमित मिला लेकिन आज तक एक भी वार्ड को सेनेटाइज नहीं किया गया सभी वार्ड को तत्काल सेनिटाज किया जाये
(4)मधेपुरा नगर परिषद के सभी 26 वार्ड में आज तक बिलीचिगं पाउडर छिड़काव नहीं हुई एवं मास्क एव साबुन का वितरण नहीं किया गया जिसके कारण अनेक प्रकार बिमारियों होने का खतरा बना रहता है ।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सोपते हुए जनअधिकार छात्र परिषद के BNMU अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में प्रसाशनिक पदाधिकारी के लापरवाही से मधेपुरा में कोरोना वायरस महामारी की रूप ले रही है वही कुछ पदाधिकारियों के लिये ये वायरस लूट का अड्डा बन गया है हम अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करते हैं की तत्काल सभी योजनाओं का लाभ गरीब एव प्रत्येक लोगो को मिले नही तो जनअधिकार पार्टी इसके लिए अन्य रास्ते अपनाये गी । वही युवा परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अनिल अनल जाप छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू ने कहा कि मधेपुरा में आजतक कोई ऐसा योजना नही है जिसमे प्रसाशनिक पदाधिकारी बगैर दलालों के इशारे से काम कर दे कोरोना काल से ग्रसित मधेपुरा शहर त्राहिमाम मचा हुआ है लेकिन नगर प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों की मौज है वही सरकार हर घर फ्री में राशन दाल साबुन देने के नाम पर वाहवाही लूटने में लगे हैं लेकिन धरातल पर पदाधिकारी उस पर अपना अधिकार जमाकर नाग के तरह फन उठाये हुए है कि कोई आये पैसा दे तभी राशनकार्ड बनेगा नही तो नही बनेगा। लेकिन में प्रसाशनिक पदाधिकारीसे आग्रह करते हैं कि अपना रवैया बदले नही तो हम जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आपका अधिकार और कर्त्तव्य याद दिला देंगे । इस मौके पर
माँग पत्र देते हुए
नगर अध्यक्ष युवा परिषद् युवा रंजन उर्फ नवीन जी, युवा परिषद् प्रदेश उपाध्यक्ष मुखिया डॉ० अनिल अनल , विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश जी कौंसिल राजु कुमार, जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, ललटु यादव, निगम राज , समाजसेवी सामन्त यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।