सुभाष राम / पतरघट :
एक तरफ बिहार में संपूर्ण शराब बंदी है दूसरे तरफ माफिया शराब की कारोबारी में सफल रहते है। गुप्त सूचना मिलने पर पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी परशुराम दास एवम् साथ में हासिम मालिक, सह शासत्र बल के साथ एवम् लाला कुमार अपने गश्ती के दौरान लदे वेन पर देशी शराब की बोरे को अपने ही कब्जे में लेकर जांचकर कार्यवाही कर मामला दर्ज कर लिया गया गाड़ी में 4 लीटर देशी शराब बरामद किया। वाहन की नंबर BR-19G 7690 बताया जाता है कारोबारी गणेश कुमार पिता रामेश्वर साह, पिंटू कुमार भी शामिल है।
जो कि पस्तपार के समीप हता टोला बस्ती के पास अपना करो बार कर रहें हैं। यह घटना रात के 11बजे की है
और उन कारोबारी पर प्राथमिक दर्ज कर अग्रिम कारवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।