सुभाष राम / पतरघट –
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आप सहरसा जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी ने पतरघट
प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार
ने चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा किया। डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार राम से चुनावी तैयारी की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिया। तथा मौजूद पदाधिकारी को उन्होंने मतदान के दौरान बूथों पर शौचालय, बिजली, रेम्प, पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वही स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेडिकल वेस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का स्केनिंग के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवम् ए एन एम को लगाने का भी निर्देश दिया। वहीं पर पर्दा नसीन महिला की पहचान के लिए शिक्षिका को लगाने की निर्देश दिया गया।
उन्होंने ने मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के लिए मतदान केंद्रों पर गोला चिह्न का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने वाहन कोषांग सहित अन्य कोषांगों की जानकारी लिया। डीएम ने ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार को भी निर्देश दिए की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के प्रति खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए समीक्षा के दौरान बिजय कुमार, बीईओ कृष्ण कुमार चौधरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश रंजन, बीएचएम हसन इमाम, डा.बी.के.प्रशांत, स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार सहित कई मौजूद थे।