सुभाष राम / पतरघट –
घर में भीषण आग लगने से घर जल कर राख बन गया
सहरसा जिला के
प्रखण्ड पतरघट के पंचायत किशनपुर वार्ड नंबर 01में कोरयानी सुर माहा के निवासी अनरूद शर्मा पिता फगो शर्मा एवम् दिनेश शर्मा पिता फागो शर्मा अनरूद शर्मा की पत्नी बिलेक्षणी देवी एवम् दिनेश शर्मा की पत्नी सोमनी देवी दोनों भाई का घर जल गया। बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना की रुपया भी जल गया घर में रखा सामान जैसे ट्रंक बक्सा बक्से में रखा 40000 हजार रूपए रखा हुआ था वह भी जल गया,परिवार के सभी लोग रो रो कर बिलाप कर रहे थे। परोसी को सूचना मिलने पर तमाम लोगों उनके घर को जलने से बचाने की प्रयास किया परन्तु जलने से नहीं बच पाया।
मौके पर पहुंचे मुखिया सोनी कुमारी पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, सरपंच पूनम देवी सरपंच पति विद्यानंद दास ,वार्ड सदस्य राज लक्ष्मी देवी पति हरी शंकर हरी,पूर्व मुखिया मनोज पासवान, नगई दास,बबलू दास,उमेश शर्मा,मंगल दास,पवन मेहता,महेश्वरी मेहता,फगो दास,अन्य लोग ने पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने की आश्वासन दिया।
यह सभी व्यक्ति परिजनों को आश्वासन दिए कि आप लोगों शांति से रहिए सरकार से जो भी अनुदान राशि होगा वह अनुदान राशि आप लोगों को दिया जायेगा।