पटना : 1988 बैच के आईपीएस एस के सिंघल बने बिहार के नए डीजीपी
बिहार होम गार्ड्स एंड फायर सर्विसेज के डीजी-कम-कमांडेंट जनरल एसके सिंघल को बिहार के नए डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई है।
खाकी मे इंसान डेस्क। बिहार कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघल को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है।सीनियर आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघल को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। साल 1988 बैच के आईपीएस एसके सिंघल फिलहाल बिहार होम गार्ड के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। हालांकि उन्हें 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पांडेय ने राजनीति में आने के चलते डीजीपी रहते वीआरएस ले लिया था जबकि उनका डीजीपी टर्म पूरा होने में करीब पांच महीने बाकी बचे थे।