जो ना मुमकिन को मुमकिन बना दे उसे कहते हैं रमण झा
वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह तोमर
सोनवर्षा: जी हां…जब कुछ करगुजरने का जज्बा हो तो होंसले खुद ब खुद उड़ान भरने लगते हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सोनवर्षा के सहसौल पंचायत में आज। एक दशक से ज्यादा समय से बंद एपीएचसी को अत्याधुनिक सुविधा के साथ जब डीएम सहरसा श्री कौशल कुमार ने फिता काटकर उदधाटन किया तो पंचयत की जनता में खुशी का ठीकाना नही रहा । इस दुरह काम को अपने कौशल से रमण झा ने मुमकिन कर दिखाया है। बताते चलें कि इस अस्पताल के शुरु होने से सबसे ज्यादे फायदा महिलाओं और गरीबों को होगा। ईलाज के अभाव में यहां के अधिसंख्यक आवादी असाध्य रोगों से लड़ नही पाते थे। बिहार ही नही देश को रमण जैसे इच्छा शक्ति के धनी लोगों की जरुरत है जो ना मुमकिन को अपने अदम्य साहस और कुशल क्षमता से परवान चढ़ा दे। इस मौके पर सिविल सर्जन सहरसा,श्री विनय रंजन (डी पी एम),श्री सुरेश रैना (केयर इंडिया),प्रभारी पीएचसी सोनवर्षा,श्री कैलाश पति मिश्रा(बीडीओ),मैनेजर महबूब आलम,सहित तमाम सरकारी पदाधिकारियों के साथ मुखिया श्री शिवेंद्र सिंह,श्री विष्णुदेव झा,श्री राजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,श्री नवल साह,श्री रामचन्द्र साह,श्री कौशल झा ,श्री उगन राय, श्री गोलू सिंह,श्री जीसू सिंह,श्री गंगेश सिंह,श्री पन्ना सिंह (सरपंच),श्री खरानंद ठाकुर (पूर्व मुखिया),श्री सुनील केशरी,श्री छवि कुमार,श्री रंजीत कुमार,श्री नंदन सिंह,श्री अंकित कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में आम जन मौजूद थे।